मुफ्त कैम्प में महिलाओं व बच्चों को लगाए टीकें
मेरठ। अल्पसंख्यक समाज एकता एसोसिएशन की जानिब से अमन क्लीनिक ढलाई वाली गली रशीद नगर में मुफ्त कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं एवं बच्चों को अनेकों बीमारी से बचाने के लिए टीके लगाएं गए। संस्था के अध्यक्ष डाक्टर कय्यूम ने समस्त क्षेत्रवासियों से विनती की कि समय पर अपने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीके अवश्य लगवाए। इस मौके पर डाक्टर शकील सैफी, चांद सैफी, मेहराज मलिक, इरफान कस्सार, फुरकान, नौशाद कस्सार, फखरूद्दीन कस्सार, नदीम ईदरीशी, सलीम अब्बासी, सुलतान ईदरीशी, हाजी भूरा, आमिर अब्बासी, जावेद अब्बासी, शाहबुददीन अब्बासी, रहीसुल अंसारी, सुहेब अंसारी, एडवोकेट जफर खान आदि रहें।