भगवान बाल्मीकि के प्रकट दिवस के मौके भाजपा विधायक ने किया प्रसाद वितरण
पुरकाजी में बाल्मीकि प्रकट दिवस के मौके पर मंदिरों और नगर पंचायत में हवन पूजा के बाद प्रसाद वितरित किया गया,कस्बे में पहुचे भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल जी ने कई कार्यक्रम में पहुचे ओर बाल्मीकि जी के बताए रास्ते पर चलने ओर शिक्षा पर ध्यान देने की लोगों से अपील की।
दक्षिणी चमारान मोहल्ले के बाल्मीकि मंदिर पर हवन पूजा के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा की हम सबको सृष्टि के रचियता भगवान बाल्मीकि के बताए रास्ते पर चलना है और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना है, बाद में नगर पंचायत में रमेश काकड़ा द्वारा कार्यक्रम कराया गया।
इस मौके पर ईओ मनोज यादव,समर काजमी,पप्पन काकड़ा,डॉ.रणजीत सिंह,केपी सिंह,नरेश गुज्जर,मनोज पंचाल जिला मंत्री ,नवीन पंचाल,आदेश सिंघल,सेवाराम बाल्मीकि,रविन्द्र,कुलभूषण,रजनीश,मनीष,सोहनलाल,शमशेर फरीदी,शहनवाज,अक्षय राठी आदि मौजूद रहे।
सलीम सलमानी की रिपोर्ट