औषधीय पौधे हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं: डॉ. रणवीर सिंह

 





औषधीय पौधे हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।यह बात दीन मोहम्मद राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रणवीर सिंह ने आज विद्यालय में आरोग्य वाटिका की स्थापना के अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे के आदेश के अनुसार प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आरोग्य वाटिका स्थापित करने का निर्देश सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्राप्त हुए हैं इसी क्रम में दीन मोहम्मद राजकीय  इंटर कॉलेज कम्हेड़ा के प्रांगण में आज आरोग्य वाटिका की स्थापना की गई, जिसमें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले अनेक प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया गया।  विशेष रूप से  मीठी नीम, गिलोय, ब्राह्मी ,चाय ,आंवला, अमरुद, तुलसी, जामुन इलायची,आदि के पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों के औषधीय गुणों के बारे में छात्र छात्राओं को बताया गया, कि ये  किस प्रकार हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाने में भी हमारी मदद करते हैं ।छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत उत्साह के साथ आरोग्य वाटिका की स्थापना में श्रमदान  और सहयोग किया गया। प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह ने छात्र छात्राओं को रोपित किए गए पौधों के औषधीय गुणों के बारे में भी बताया और छात्र छात्राओं को यह भी बताया कि इस प्रकार के पौधों का रोपण अपने घर में भी कर सकते हैं जो हमें विभिन्न बीमारियों से बचाने में मदद करेंगे । जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने दीन मोहम्मद राजकीय इंटर कॉलेज कम्हेड़ा में आरोग्य वाटिका स्थापित होने पर वहां के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी और उनसे अपेक्षा कि इसी प्रकार के अन्य पौधे भी इस आरोग्य वाटिका में  और अधिक संख्या में लगाए जाएंगे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार