सुभारती डेन्टल कॉलिज में हुआ मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक का उद्घाटन





 शरीर में कृत्रिम अंगों का किया जाएगा प्रत्यारोपण


मेरठ। दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके आमजन को दंत व मुख स्वास्थ्य से लाभान्वित कर रहे सुभारती डेन्टल कॉलिज ने नई उपलब्धि प्राप्त करते हुए नए मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक का शुभारंभ किया है। मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक का उद्घाटन इंडियन प्रोस्थोडोन्टिक्स सोसाइटी के अध्यक्ष डा. अक्षय भार्गव ने सुभारती डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव के साथ मिलकर फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सुभारती डेन्टल कॉलिज के द्वारा दंत चिकित्सा के क्षेत्र में डा. निखिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में किये जा रहे चिकित्सा के कार्यो की सराहना की। उन्होंने मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक में उपलब्ध कृत्रिम अंग बनाने की तकनीक तथा विभाग के सभी सदस्यों की सराहना की।


डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा.निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक में किसी भी व्यक्ति के शरीर में कोई भी अंग जैसे आंख, नाक, कान, जबड़ा, तालु, ऊंगली आदि व्यक्ति के जन्म से ही विकसित नही होने या किसी दुर्घटना व कैंसर  के कारण क्षतिग्रस्त होने पर ऐसे अंगो को विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक के सहयोग से मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक में बनाया जाएगा।   उन्होंने  बताया कि मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक में कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण करके मूल अंग की भांति स्थापित किया जाएगा ताकि व्यक्ति आत्मविश्वास के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें तथा कृत्रिम अंगों की सहायता से अपने कार्य पूर्ण कर सकें।  उन्होंने मैक्सिलोफेशियल विभाग की अध्यक्षा डा. रोमा गोस्वामी को बधाई दी और आमजन में मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक के माध्यम से कृत्रिम अंगों से सम्बन्धित जागरूकता प्रदान करने की बात कही।


इस मौके पर मैक्सिलोफेशियल विभाग की अध्यक्षा डा. रोमा गोस्वामी, डा. सुमित अग्रवाल, डा. दीपेश सक्सैना, डा. चंदन कुमार, डा. अंशुल त्रिवेदी, डा. प्रगति रावत, डा. मंजुलिका त्यागी, डा. आकाश शर्मा, डा.प्रतिज्ञा रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार