मवाना । राजद ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर मवाना चीनी मिल बाईपास के निर्माण की मांग की है।
राजद के प्रदेश महासचिव युसूफ कुरैशी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में तहसीलदार को सौपे गये ज्ञापन में राजद ने बताया कि मवाना चीनी मिल बाईपास जो गन्ना समिति के पास से शुरू होकर राजवाहे की पुलिया से होते हुए राजमार्ग 119 हडवारों के सामने तक निकलता है। उक्त मार्ग पर पिछले काफी समय से बडे-बडे गडडे बने हुए है और सडक जगह-जगह से टूटी होने के कारण लोगों को परेशानिययों का सामना करना पड रहा है। जिससे इस मार्ग पर रहने वाले लोगों को अत्यन्त परेशानियों का सामना करना पडता है। मवाना चीनी मिल भी गन्ना पेराई शुरू करने वाली है, मवाना चीनी मिल बाईपास पर मवाना चीनी मिल में गांव मवाना खुर्द, अटौरा, सांधन, भैंसा, खेडकी जदीद, गाजीपुर, कटारा, मवाना कलां, ढिकौली, बिराना आदि गांवों से भारी तादाद में किसान अपना गन्ना आदि लेकर आते है, लेकिन सडक का निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है और किसानों की गन्ना बुग्गिया क्षतिग्रस्त हो रही है ओर इस मार्ग से आने वाले लोग एवं भैंसा बुग्गियां आदि अटौरा रोड से होकर गुजर रही है। जिसके कारण अटौरा रोड पर जाम की सी स्थिति बन रही है ओर कई बार जाम के कारण किसानों और अटौरा रोड वासिसों में झगडा भी हो गया है। मध्य गंग नहर की पटरी जो हस्तिनापुर रोड पुल से कूडी कमालपुर की झाल तक अत्यंत खराब है। इसी प्रकार से मवाना चीनी मिल के मुख्य गेट से पुलिस चौकी तक रोड अत्यंत खराब है, उक्त मार्गो का निर्माण होना अति आवश्यक है, क्योकि उक्त मार्गो पर आवागमन पर अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन में उक्त मार्गो के निर्माण करने की मांग की है। ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जाटव, नईम राणा आदि के हस्ताक्षर है।