कैडेट्स ने लोगों को स्वास्थ्य और अच्छी बातों के लिए जागरूक

 

-आरजी की एनसीसी कैड्टस ने मिशन शक्ति के दौरान चलाया अभियान





मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने मिशन शक्ति के तृतीय चरण के दौरान मेजर डॉ. पूनम लखनपाल व कैप्टन डॉ. अंजुला राजवंशी के नेतृत्व में अपने घर के आसपास के लोगों को अच्छे स्वास्थ्य की अच्छी आदतें बतायीं। 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल पंकज साहनी व एडम ऑफ़िसर मेजर मीनू तोमर का मार्गदर्शन रहा। 

कैडेट मुस्कान ने अंसर ब्लॉक करीम नगर, विधि वर्मा ने शिव हरि मंदिर कॉलोनी, मानसी कश्यप ने रफीपुरा प्रभात नगर, ज्योति बिष्ट के नटेशपुरम, कंकरखेड़ा, रितिका ने खरखौदा, काजल ने सी-7 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी कंकरखेड़ा, सोनी के मुलतान नगर किशनपुरा, गीत पुष्कर ने पुलिस लाइन, सुनैना ने पावली खास मोदीपुरम, प्रिया ने मलियाना, कलश बंसल ने सकौती, दीनू ने अनूप नगर फाजलपुर, वर्षा ने लावड़, सोनिया ने कंकरखेड़ा क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया। निशा, तानिया, डौली, चित्रा, निकिता, प्रियांशी कटारिया, कंचन कन्नोजिया, तनु, कंचन, राखी सिंह, रितिका, आशू, छाया, अंजलि पाल, शगुन बालियान, अंशिका, आरती, राखी, पायल यादव आदि ने भी अपने क्षेत्र में लोगों को समय से स्वास्थ्यवर्धक खाना खाने, जंक फ़ूड का कम प्रयोग करने, मौसमी सब्ज़ियाँ व फल खाने, आसपास में कचरा ना फेंकने, कचरे को अलग-अलग रखने, पानी को जमा ना होने देने, बाहर से आने पर हाथ-मुँह अच्छी तरह साबुन से धोने, पेड़-पौधे लगाने, धूल जमा ना होने देने आदि के लिए जागरूक किया। छोटे बच्चों को रोज़ ब्रश करने, नहाने व साफ़ कपड़े पहनने के लिए भी बताया। 

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दीपशिखा ने एनसीसी कैडेट्स के प्रयास की सराहना की। इंटर ग्रुप कॉम्पटिशन के लिए कैडेट्स को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। तक़नीकी सहायक यास्मीन का विशेष सहयोग रहा। कॉलेज एनसीसी द्वारा 16 अक्टूबर को महिला तुम हो शक्तिशाली नामक विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार