डॉ. सुधीर गिरि को वर्चुल कान्फ्रेस के जरिये राज्यपाल द्वारा मिला सम्मान
मेरठ। उत्तर भारत के अग्रणी शैक्षणिक समूह वेंक्टेश्वरा समूह के अध्यक्ष/चेयरमैन डाॅ. सुधीर गिरि को आँगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एंव अन्य सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित करने के लिए आयोजक संस्था मेरठ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ’’सम्मान समारोह’’ में सहयोग एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए राज्यपाल महोदया द्वारा ’’वर्चुअल कांफ्रेस’’ के जरिये सम्मानित किया गया।
अयोजित इस शानदार ’’सम्मान समारोह’’ को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि बात चाहे वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना की हो, या मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य रक्षा की हो, आँगनबाडी कार्यकर्ताओ ने बहुत ही शानदार तरीके से अपने काम को अंजाम दिया है इसीलिए वो इस सच्चे सम्मान की हकदार है। इसके अलावा निजी मेडिकल काॅलेजो, शिक्षण संस्थाओ ने भी पिछले दो सालो में शानदार काम करके देश सेवा की मिसाल पैदा की है। ऐसी संस्थाओ एवं लोगो को सम्मानित करते हुए स्वयं को गर्वित महसूस करते है। इसके बाद कुलपति एवं कुलसचिव ने सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
वेंक्टेश्वरा समूह अध्यक्ष डाॅ. सुधीर गिरि को सम्मान मिलने पर उन्हे बधाईयां/शुभकामनाएं देने वालो का तांता लग गया। उन्हे बधाई देने वालो में कुलपति प्रो. पीके भारती, कुलसचिव डाॅ. पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ. प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स सलाहकार डाॅ. आरएन सिंह, सीएफओ विकास भाटिया, विकास कौशिक, डाॅ. राजेश सिंह, डाॅ. सीपी कुशवाह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।