पशु चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

शब्बीर अहमद सैफी




बुलन्दशहर। डिबाई पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पशु चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 2 भैंस तथा 2 भैंसे तथा चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली अशोक लीलैंड गाड़ी तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद की।

         प्राप्त जानकारी के अनुसार डिबाई पुलिस को सूचना मिली की पशु चोरों का एक गिरोह जो क्षेत्र में घूम-घूमकर पशुओं की चोरी करके पशुओं को दूसरे जनपदों में ले जाकर बेच देते हैं। चोरी के पशुओं को अशोक लीलैंड गाड़ी में लादकर बेचने के उद्देश्य से कर्णवास रोड की तरफ से आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान छोईया पुल कर्णवास रोड़ से दो अभियुक्तों को अशोक लीलैंड गाड़ी में लदे चोरी के 02 भैसा एवं अवैध असलहा मय कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने की निषानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो भैंसो को छोईया पुल के पास बाग से बरामद एक अन्य अभियुक्त को गिरफतार किया तथा एक अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त तालिब पुत्र आरिफ उर्फ बाबू निवासी मौ0 पैंठ चौराहा कस्बा का थाना अतरौली जनपद अलीगढ़, हाल पता-मोहल्ला कस्यावान कस्बा व थाना डिबाई बुलंदशहर, इमामुद्दीन पुत्र अली मोहम्मद उर्फ बिसना निवासी ग्राम शेरपुर थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर, जीशान पुत्र अमीरुद्दीन निवासी मोहल्ला कस्यावानल कस्बा व थाना डिबाई जनपद बुलंदशहर से चोरी के 02 भैंसा, चोरी की 02 भैंस, दो तंमचे 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस, एक छुरी, एक अशोक लीलैंड गाड़ी यूपी-13एटी-8325, एक अपाची मोटर साईकिल यूपी-13बीएस-8772 बरामद की। गिरफतार अभियुक्त इमामुददीन पर कुल 22 मुकदमें दर्ज हैं। गिरफतार करने वाली टीम में  प्रभारी निरीक्षक डिबाई सुभाष सिंह प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 योगेन्द्रपाल, उ0नि0 रविन्द्र सिंह, उ0नि0 विमल कुमार, का0 आशु धामा, का0 राजेन्द्र कुमार, का0 मनोज कौशिक, का0 सचिन कुमार, का0 दीपक पुण्डीर आदि रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार