अष्टमी पर घर से मंदिरों तक हुआ कन्या पूजन

 




मेरठ में नवरात्र के मौके पर बुधवार को अष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। मंदिरों में माता का श्रृंगार, भोग व आरती का आयोजन किया गया। महानगर की  कॉलोनी, मोहल्लों व अपार्टमेंट में पूजन के लिए कन्याओं को लोग ढूंढते रहे। कुछ इलाकों में एक ही कन्या का पूजन कर उसमें देवी के नौ स्वरूप का ध्यान किया गया। वहीं घर-घर में भी कन्याओं के लिए परोसा भेजा गया।

अष्टमी पर सुबह सवेरे मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। मां का भव्य श्रृंगार कर आरती कर भोग लगाया गया। मनसा देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण व्यवस्था बनाने में मंदिर समिति के पसीने छूट गए। तड़के से लगी कतार का अंतिम छोर भी कालिया गढ़ी तक जा पहुंचा।  सदर धर्म पुुरी स्थित गोरक्षनाथ सिद्ध पीठ पर गुुुरु सेवक योगी गोरव नाथ एवं गुुुरु  परिवार ने दुर्गा पुजा कर कन्याओं का भोजन कराया वहीं वैस्टर्न एंड रोड स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में सुबह सवेरे कन्या पूजन हुआ इसके बाद जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। काली मंदिर, गोल मंदिर, मनसा देवी आदि मंदिरों में पूजन के बाद कुछ श्रद्धालु रिक्शा-ठेले और गाड़ियों से भोजन बनाकर भंडारे के लिए पहुंचे। गोल मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्रीदत्त शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं ने माता को श्रद्धा भक्ति भाव से भोग लगाया।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार