अमेरिकन किड्स साकेत में मनाया गया नवरात्र एवं दशहरा पर्व

 





स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में अमेरिकन किड्स साकेत में भव्यपूर्ण ढंग से मनाया गया नवरात्र एवं दशहरा उत्सव। स्कूल प्रबंधन ने आज डांडिया उत्सव मना कर पर्व सेलिब्रेट किया।

स्कूल कॉर्डिनेटर सोनिया तिवारी, एजुकेशन कॉर्डिनेटर प्रीति सिवाच एवं महक कक्कड़ ने सभी बच्चों का अभिवादन रावण के पुतले भेंट करके किया। वहीं सौरभ सुमन ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए दशहरे का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम ने रावण का संहार कर सत्य के बड़े युद्ध को जीता था। महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। नवरात्र के लिए भी उन्होंने कहा कि ये पर्व हमें महिलाओं के प्रति सम्मान रखने की शिक्षा देते हैं। नवरात्र में व्रत उपवास कर माँ के प्रति हम अपने श्रद्धाभाव रखते हैं।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..