काश अखिलेश, फर्जी आरोपों में मारे गए बेगुनाह मुसलमानों के घर भी जाते- शाहनवाज़ आलम

बुनकर समाज भारी संख्या में शामिल होगा प्रियंका गांधी की बनारस रैली में

मस्जिदों के बाहर अल्पसंख्यक संकल्प पत्र वितरण का दूसरा चरण पूरा


स्पेशल रिपोर्ट

लखनऊ। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या पर अखिलेश यादव के उनके घर जाकर संवेदना व्यक्त करने का स्वागत करते हुए कहा कि काश अखिलेश जी भाजपा सरकार में फ़र्ज़ी आरोपों में मारे गए बेगुनाह मुसलमानों के परिजनों से भी मिले होते। कम से कम अपने संसदीय सीट आजमगढ़ के बिलरियागंज की महिलाओं से तो उन्हें मिल ही लेना चाहिए था जिन्हें पुलिस ने सीएए का विरोध करने के कारण बुरी तरह पीटा था। शाहनवाज़ आलम ने कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस के संकल्प पत्र वितरण अभियान के तहत आज दूसरे चरण में प्रत्येक विधान सभा की मस्जिदों के बाहर संकल्प पत्र बांटे गए। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र पर मिलते सकरात्मक प्रतिक्रिया से स्पष्ट हो गया है कि मुसलमान अब सपा की जातिवादी और सांप्रदायिक मानसिकता को समझने लगा है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने अपने चार दिवसीय लखनऊ दौरे में बुनकर समाज के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाक़ात कर उनके मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने का जो वादा किया है उससे बुनकर समाज में उत्साह है और 10 अक्टूबर को बनारस में होने वाली रैली में बुनकर समाज बड़ी संख्या में शामिल होगा। 



Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार