'साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल' की धुन पर दौड़ी स्वय सेविकाए




मेरठ में तिरुपति  बालाजी कन्या महाविद्यालय खजूरी में गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती  पर महाविद्यालय में दोनों महापुरुषों  के चित्रों पर माल्यार्पण प्राचार्य ओमकार सिंह त्यागी और महाविद्यालय संस्थापक डॉ एमपी त्यागी ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना  शर्मा  और तुषार गुप्ता ने दीप प्रज्वलन किया l स्वमसेविकाओ ने सबसे पहले आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव  के उपलक्ष्य मे 75 स्वयसेविकाओं ने रन फॉर फ्रीडम दौड़ का आगाज  किया l स्वमसेविकाओं ने हाथ मेँ तिरंगा लिए देश भक्ति  के तरानों को गुनगुनाते हुए एक किलोमीटर की दौड़ की, जिसमें प्रथम स्थान -चीनू , सेकंड स्थान -काजल और तीसरे  स्थान पर तनु  रही।इसके बाद  महाविद्यालय मेँ स्वच्छता अभियान चलाया प्राचार्य जी ने महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मेँ इंदु त्यागी, डॉ रश्मि, मिस्बाह मुबीन, अमित कुमार, कृष्णा  देवी, शबीला, सोनिया,, पारुल, अमीषा, रोहिणी कविता का सहयोग रहा ।

Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह