गौडीय मठ का मामला गहराया, अब भाजपा नेता ने रखा अपना पक्ष

 मुजफ्फरनगर। शुक्रताल स्थित गौडीय मठ का मामला अब दिनों दिन रंग पलटने लगा है। पिछले दिनों बच्चों के शोषण और रंगदारी के बाद अब यह प्रकरण राजनीतिक होता जा रहा है। भाजपा के नेता विकास पंवार ने पत्रकारेां से वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि  वे लम्बे समय से गौडीय मठ के स्वामी जी के साथ कार्यरत रहे है। स्वामी जी की बीमारी के दौरान भी जब उनका कोई पता लेने वाला नहीं था तब अकेले वे ही अपने साथियेां के साथ उन्हे अस्पतालों में लेकर घूमे। हाल में ही स्वामी जी ने उन पर जो आरोप जडते हुए पुलिस में एफआईआर करायी है उसका उल्लेख करते हुए विकास पंवार ने कहा कि स्वामी जी किसी कद्दावर नेता के संरक्षण में आ गये है ओर इसलिए उन पर कथित मिथ्या आरोप लगा रहे है। जो बाद में न्यायालय में दूध का दूध और पानी का पानी होकर साफ हो जायेंगे। पत्रकारों से वार्ता में विकास पंवार ने कहा कि वे अपने साथी संगम के साथ स्वामी जी से मिलने गये थे और उनका इरादा कतई भी ऐसा नहीं था उन्होंने कहा कि वे भाजपा में टिकटार्थी है ओर भाजपा के ही कुछ लोग उनसे ईष्या रखकर उनका टिकट कटवाने की जुगत में लगे हुए है इसलिए उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए स्वामी जी पर हाथ रख दिया और उन पर आरोप लगवा दिये। उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि स्वामी जी का चेला गोविंददास जिस पर एफआईआर भी हुई है और उनसे कुछ आंशिक साामान भी बरामद हुआ है वो भी इस षडयंत्र में लगा हुआ है। उन्होंने स्वामी जी केा चैलेंज करते हुए कहा कि वे कट्टा दिखाते हुए धमकी देते हुए का फुटेज प्रस्तुत करे जिसे वे अब तक दिखा नहीं पाये है अन्यथा अपने आरोप वापस ले। विकास पंवार ने कहा कि उन्होंने सारे मामले से भाजपा के जिला नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक को सूचित कर दिया है और अब इस मामले पर भाजपा को ही निर्णय लेना है कि पार्टी क्या स्टेंड लेती है। पत्रकार वार्ता में अश्वनी शर्मा, पंकज मित्तल, सुमित गोयल, मनीष, निर्दोष जैन, अनमोल छाबडा, सोहनलाल सिंह, संदीप गोयल, संजय अग्रवाल, संजय एडवोकेट, विकास पंवार, पवन मित्तल आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार