देश की सेवा करने को तत्पर कैंप कमांडेंट: कर्नल साहनी
मेरठ। 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप-254 में कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज साहनी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने व उच्च आदर्शों का पालन करने हेतु एक अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
कर्नल पंकज साहनी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी देश का एक सबसे बड़ा युवा संगठन है, जिसमें एनसीसी कैडेट्स को उनके व्यक्तित्व विकास से लेकर एक अनुशासित, चरित्रवान, कर्तव्यनिष्ठ, एक सच्चे देश प्रेमी एवं समाजसेवी नागरिक बनने की प्रेरणा दी जाती है। शिविर में एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल में सामने सेल्यूट, तेज चाल से सैल्यूट, हथियार प्रशिक्षण फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट आदि विभिन्न विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कैंप में मुख्य रूप से एडम आॅफिसर में मेजर मीनू तोमर, लेफ्टिनेंट बबीता राणा, लेफ्टिनेंट सविता चौधरी, लेफ्टिनेंट वंदना सिंह, लेफ्टिनेंट ललिता, लेफ्टिनेंट मैगडेलीन ईमान वेल, सूबेदार मेजर हाकम सिंह, सूबेदार मेजर हरदीप सिंह, सीनियर जीसीआई संध्या सिंह, सीनियर जीसीआई सीमा आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा।