स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

 

-05 जनवरी 2022 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन


मेरठ। जनपद में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता योजना के अंतर्गत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवाओं के मतदाता पहचान पत्र बनाये जायेंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को होगा। 30 नवम्बर 2021 तक चार विशेष अभियान दिवस आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में विकास भवन सभागार में एक बैठक का आयोजन सीडीओ एस चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए कहा।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनेश कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयों में 01 नवम्बर 2021 को मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु नियत कार्यक्रम के अनुसार आलेख्य प्रकाशन अवधि 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 के दौरान 04 विशेष अभियान तिथियां यथा 07 नवम्बर, 13 नवम्बर, 21 नवम्बर तथा 28 नवम्बर नियत है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनेश कुमार ने बताया कि जनपद में मतदाताओं को बूथ पर ईवीएम एवं वीवी पैट की जानकारी से अवगत कराया जायेगा। विभिन्न महाविद्यालयों, स्कूलों तथा संगठनों द्वारा गोष्ठी के माध्यम से वोट अवश्य करे अभियान चलाया जायेगा। जनपद की सभी तहसीलों में मतदाता चौपाल का आयोजन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के ऐसे चिन्हित बूथ जिन पर पूर्व में मतदान प्रतिशत कम रहा है, इन बूथों पर सिविल डिफेन्स के द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार कराया जायेगा तथा बाइक रैली निकालकर मतदान जागरूकता की जायेगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनेश कुमार ने बताया कि जनपद मेरठ की विभिन्न तहसीलों में एक साथ मतदाता रैली का आयोजन किया जायेगा। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, स्कूलों एवं महाविद्यालयों में मतदान की शपथ दिलायी जायेगी।  

जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी ने बताया कि जनपद में मतदाता साक्षरता क्लबों की स्थापना विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों में की जाए, जिनका उद्देश्य जनसामान्य को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है। इन मतदाता साक्षरता क्लबों के द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। ये प्रतियोगिताएं विधानसभा स्तर पर आयोजित होगी तथा प्रत्येक विधानसभा से विजयी प्रतियोगियों की जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसके पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर एसडीएम सरधना, बीएसए योगेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..