चोरी की कार सहित दो अरेस्ट,जेल भेजा गया

शब्बीर अहमद सैफी




बुलन्दशहर। खुर्जा नगर पुलिस ने नगर के शिल्पा गार्डन के पास से चोरी की एक बुलेरो सहित दो बदमाशों को गिरफतार किया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से एक अन्य कार भी बरामद की जिसमें उक्त बदमाश चोरी के सामान को रखकर कही अन्य जगह ले जाने की फिराक में थे। 

          जानकारी के अनुसार खुर्जा नगर के शिल्पा गार्डन के पास एक खाली पड़े प्लाट से चोरी की एक बुलेरो पिकअप डीएल-1एलएई-1545 तथा आई-10 गाड़ी सं0-एचआर26एए-5050 जिसमें कटटों में लोहे के गोल छल्ले लदे थे बरामद की। पुलिस के अनुसार बुलेरो पिकअप गाड़ी जिसमें लोहे के छल्ले भरे थे चोरी की है तथा उक्त गाड़ी में से लोहे के छल्लों के आई-10 कार में भी भरा जा रहा था ताकि किसी अन्य जगह लेकर चोरी का माल बेचा जा सके। गिरफतार अभियुक्तों मे अजय चौधरी पुत्र नरेश निवासी मुरारी नगर खुर्जा तथा अनिल पुत्र रवि प्रकाश निवासी हरिद्वारा हाल निवासी मुरारी नगर खुर्जा बुलन्दशहर हैं। आई-10 कार एक अभियुक्त के बहनोई की बतायी जा रही है।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच