दस लाख ग्राहकों तक पहुंचने के लिए टैफे ने किया मैसी सर्विस उत्सव लॉन्च

 


मेरठ। प्रमुख भारतीय ट्रैक्टर कंपनी और दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माता टैफे ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ने एक राष्ट्रव्यापी मेगा ट्रैक्टर सेवा अभियान मैसी सर्विस उत्सव लॉन्च किया, ताकि किसानों के लिए चिंता मुक्त खेती सुनिश्चित की जा सके। 

मैसी सर्विस उत्सव का मुख्य उद्देश्य मेन्टेनेंस की लागत को कम करके किसानों को लाभ पहुंचाना है और उन्हें देश भर में 3000 से अधिक, अति कुशल और अच्छी तरह से प्रशिक्षित मैकेनिकों के मार्गदर्शन में 1500 से ज्यादा अधिकृत वर्कशॉपों में ट्रैक्टर श्रेणी में सर्वोत्तम सर्विस प्रदान करना है। ये मेन्टेनेंस सेवाएं सीजन के दौरान उच्च परफॉरमेंस के लिएए प्रत्येक ट्रैक्टर के 25 से 44 पॉइंट्स की जांच सुनिश्चित करती हैं। आकर्षक ऑफरों और लाभदायक छूट के साथ मैसी सर्विस उत्सव को प्रत्येक टैक्टर मालिक की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। मैसी सर्विस उत्सव के अंतर्गत दिए जा रहे कुछ प्रमुख ऑफरों में ऑयल सर्विस पर उपहार और छूट, 4000 रुपये बिल मूल्य से अधिक के कामों पर 15 प्रतिशत की छूट, 4000 रुपये बिल मूल्य से कम के कामों पर पुर्जों पर 3.5 प्रतिशत की छूट, तेल पर 10 प्रतिशत की छूट और लेबर चार्ज में 50 प्रतिशत तक की छूट, एग्रीस्टार पावरवेटर के ओरिजिनल ब्लेड पर 20 प्रतिशत की छूट और अतिरिक्त देखभाल शामिल हैं। मैसी सर्विस उत्सव के साथ टैफे का लक्ष्य ग्राहकों के साथ जुड़ना है ताकि, वे सीजन के लिए अपना ट्रैक्टर तैयार कर सकें। इसके अलावा टैफे का उद्देश्य उन ग्राहकों को विशेष सेवा प्रदान करना है जो पिछले 12 महीनों में अधिकृत वर्कशॉप में नहीं जा पाए हैं और उन ग्राहकों को सेवाएं देना है जिनके ट्रैक्टरों को बड़े ओवरहाल और मरम्मत की जरूरत है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत