सुभारती मेडिकल कॉलिज में हुआ दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आगाज

 



मेरठ। सुभारती मेडिकल कालिज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम द प्लेक्सस 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कला, संस्कृति, पाक कला और भारतीय सभ्यता की आलोकिक झांकिया प्रस्तुत की जा रही है।

इस आयोजन के मुख्य संरक्षक संस्थापक डा. अतुल कृष्ण, सीईओ डा. शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, विश्वविद्यालय के कुलपति डा. वीपी सिंह, सुभारती मेडिकल कालिज के प्राचार्य डा. एके श्रीवास्तव रहे। संस्कृति समिति की अध्यक्षा डा. सुरभि गुप्ता एवं सलाहकार डा. राहुल बंसल व डा. सत्यम खरे रहे। संस्कृति समिति की सदस्य डा. अनुराधा दवे, डा. छवि किरण गुप्ता, डा. अभिषेक संगल, डा. हिना कौसर, डा. अर्चिता तिवारी, डा. अंशुल विश्नोई, डा. अभिषेक कुमार, डा. सोनल सिंह व अर्जुन बिस्ट रहे। कार्यक्रम के प्रथम दिन सुभारती परिसर मे संस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया। इस मेल मे विभिन्न प्रकार के लगभग 20 से 25 स्टाल लगाए गये, जिसमे आधुनिक व परम्परागत शैली के अग्नि रहित खाद्य पदार्थो की प्रदर्शनी लगाई गई तथा दर्शकों ने चटपटे स्वादिष्ट पकवानो का लुत्फ लिया। इसी के साथ आई मैकअप, नेल आर्ट, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, फेस पेन्टिंग, अम्ब्रेला डेकोरेशन, ग्राफटी, फोटो बूथ, मेहंदी, पांट डेकोरेशन टी शर्ट डिजाइन, माकटेल मेकिगं, कुकिंग विद आउट फायर, नुक्कड नाटक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में लगभग 200 लोगों ने नामांकन कराया तथा पचास लोगों ने रक्त दान किया।

संस्कृति मेले में सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने चिकित्सकों, शिक्षकों, परास्नातक एवं स्नातक छात्र छात्राओं को कला कृति, पाक कला की भरपूर प्रशंसा की। प्राचार्य डा. एके श्रीवास्तव, डा. कृष्णा मूर्ति, डा. आकांक्षा सिंह व अवनि कमल आदि ने भी संस्कृतिक मेले का भ्रमण किया। छात्रों मे जीनत सरवर, पर्ल सहानी, कुलदीप उपाध्याय, गौरव सिंह, आशना सिंह, एकांश सिंह, अंकित उपाध्याय, प्रतीक कुमार, प्रगति शर्मा, अंश चौधरी, प्रज्ञा राजपूत, वान्या गुप्ता, निखिल बंसल, देवेश यादव, काम्या चौधरी, मनीश कुमार, कार्तिकेय अरोडा का विशेष योगदान रहा।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार