मिनिस्टर कपिल देव व कांग्रेस नेता सलमान सईद ने शूटिंग प्रतियोगिता में निशाना लगाया


मुजफ्फरनगर में  साम्प्रदायिक दंगे के बाद शूटिंग प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम रूक गये थे। लेकिन  DM चन्द्रभूषण सिंह की पहल के चलते यहां ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। तीन दिन तक चलने वाली शूटिंग प्रतियोगिता के पहले दिन स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, MLA उमेश मलिक, चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल व कांग्रेस के युवा नेता सलमान सईद ने संयुक्त रूप से निशाना लगाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इससे पूर्व यहां मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक और नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटा। 


यहां मंत्री,विधायक और चेयरपर्सन ने भी पिस्टल से जमकर निशानेबाजी की। जिला राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को नुमाइश मैदान पर शूटिंग रेंज में तीन दिवसीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता राइपफल, रिवाल्वर और पिस्टल का शुभारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री  को करना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बाद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता को शुरू कराया।  यह प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी। इसका समापन 11 अक्टूबर शाम 4 बजे जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा किया जायेगा। बता दें कि 8 साल पहले अपै्रल 2013 में तत्कालीन डीएम सुरेन्द्र सिंह द्वारा इसी प्रकार चार दिवसीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। यह आयोजन काफी लोकप्रिय रहा करता था, लेकिन इसके बाद  दंगा होने के बाद प्रशासन ने इस तरह के आयोजन से हाथ खींच लिये थे, इस दौरान कांग्रेस के नेता  एवं राष्ट्रीय खिलाडी सलमान सईद, तहसीलदार सदर अभिषेक शाही, पूर्व मंत्री सईदुज्जमा, डा. नरेन्द्र कुमार, नौशाद अहमद, अलतमश, मौ. असलम, शबाब आलम सहित अन्य सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार