महासचिव के पद पर नियुक्त हुई सीमा खान

 


मेरठ महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य सीमा जाटव ने शास्त्री नगर निवासी सीमा खान को जिला महिला कमेटी में महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। उनसे अपेक्षा की गई कि इस पद के दायित्व का वे निर्वाह करेंगी। कांग्रेस संगठन को गतिशील, सशक्त करने में योगदान करेंगी। महासचिव बनने के बाद सीमा खान को तेजपाल डाबका, विनोद सोनकर, अंसार अहमद, सुनील शेखर, सैयद सलीमुद्दीन, शमशाद अली, मासूम असगर, मुकेश गुप्ता, संजीदा खान, किशन कुमार किशनी आदि ने बधाई दी।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..