जीविका के सिर सजा मिस इंडिया का खिताब

 

-एमएल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा किया गया मिस्टर एंड मिस इंडिया-2021 और यूपी रत्न का आयोजन




मेरठ। एमएल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर एंड मिस इंडिया-2021 और यूपी रतन का आयोजन सेवन इलेवन होटल में किया गया, जिसका सुभारंभ समाजसेवी जीतू सिंह नागपाल और सुदीप अग्रवाल ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट बिग बॉस और एमटीवी रोडीज विजेता आशुतोष कौशिक रहे। जज की भूमिका बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल वाधवा, मिस ग्लैमर इंडिया कृपा राज और मिस्टर ग्लैमर इंडिया दिल्ली विजय ठाकुर आदि रहे। मिस इंडिया का खिताब जीविका के नाम रहा। 


कार्यक्रम के दौरान हापुड़ से विपिन शर्मा, बागपत से विपिन जैन, परीक्षितगढ़ से विपिन भारद्वाज और मेरठ से विपुल सिंघल और मुकेश मित्तल आदि समाजसेवी को यूपी रतन अवार्ड-2021 से नवाजा गया। फैशन शो के डिजाइनर मोहमद जावेद, वसीम रहे। मेकअप आर्टिस्ट प्रतिभा कोठारी रही।




 कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अमरीन अली खान, अकील अहमद, माईकल टिसावर्ड, सादिक अख्तर, एम शान, सरफराज सैफी, सचिन नामदेव आदि रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक, शिवा मंगवाना, सारंग गुप्ता, रविकांत रोजवाल, कासिम आदि का अहम योगदान रहा। संचालन की भूमिका माही वर्मा और शिवानी शर्मा ने निभाई। शो की डायरेक्टर पारुल ठाकुर रही। आयोजक मोनू कुमार, रोहित सैनी आदि रहें। आयोजक प्रबंधक रोहित कुमार लिसाड़ी ने बताया कि विजेताओं को क्राइम सीरियल वारदात आंखो देखी में काम दिया जायेगा। नेक्स्ट शो 3 अक्टूबर को हापुड़ में किया जाएगा, जिसमें फेस ऑफ़ सिटी-2021 और यूपी रतन अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..