विवाहिता के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंचे परिजनों पर जानलेवा हमला, 9 नामजद


मुजफ्फरनगर में विवाहिता के साथ मारपीट की सूचना पर उसकी ससुराल पहुंचे मायके वालो पर पति व उसके परिजनो ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे विवाहिता के चाचा सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में पुलिस ने महिलाओं सहित नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए रामपुरम निवासी मुकीम रोशन पुत्र स्व. अब्दुल हकीम ने बताया कि उनकी भतीजी आरिश की शादी मल्हूपुरा निवासी अम्मार के साथ हुई थी। शादी के बाद विवाहिता को अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था।

बीती रात ससुरालजनो ने मारपीट की तो विवाहिता के परिजन समझौते के लिए यहां पहुंचे, जहां पर आरोप है कि आरिश के पति अम्मार पुत्र शान, शान पुत्र मारूपफ, रिजवान व इमरान के साथ मुजम्मिल, अजीज, तरन्नुम पत्नी शान, शाहवेज पुत्र सईद, सीमन पुत्र शान को          विवाहिता के साथ मारपीट करते पाया। रोकने पर इन लोगों ने फैसले के लिए गये लोगों को बंधक बना लिया। इस प्रकरण में नसीम रोशन, आरिश रोशन, व साद को गंभीर चोटे आयी। पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वही दूसरी और इस मामले में क्रोस केस भी पीड़ित पक्ष पर दर्ज किया गया है।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच