पुरानी पेंशन को लेकर बिगुल फूंका, 5 को निकलेगी बाइक रैली

 



सरकार की वादा खिलाफी से कर्मचारी व शिक्षक नाराज़




मुज़फ्फरनगर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी, शिक्षक,अधिकारी व पेंशनर्स  लामबन्द हो गए है। आंदोलन के बिगुल के साथ  5 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में मोटरसाईकिल रैली निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी के लिए  कूकड़ा ब्लॉक में दोपहर 12:00 बजे बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उ०प्र० प्रा०शि०संघ के जिलाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह व रविन्द्र नागर अध्यक्ष उ०प्र० राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व संचालन कुलदीप शर्मा महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया। मंच के संरक्षक राजेन्द्र सिंह ने कहा जब तक पुरानी पेंशन बहाली व अन्य 19 सूत्रीय मांगों पर शासनादेश जारी नहीं किया जाता प्रदेश के समस्त शिक्षक व राज्य कर्मचारी आन्दोलित रहेगे।

यहां शिक्षक नेता बालेन्द्र सिंह ने कहा शिक्षकों के साथ प्रदेश सरकार ने वादा खिलाफी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक पत्र शासन को लिखा गया था। मगर आज सत्तारूढ़ होने के बाद प्रदेश सरकार हमारी मांगो पर शासनादेश जारी नहीं कर रही है,इससे समस्त शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र नागर ने कहा कि समस्त राज्य कर्मचारी समाज प्रदेश सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने के लिए तैयार है। क्योंकि बार-बार आश्वासन के बावजूद प्रदेश सरकार कर्मचारियों की वाजिब मांगों पर शासनादेश लागू नहीं कर रही है। जबकि कोई विधायक अथवा सांसद अगर एक माह निर्वाचित सदस्य बन जाता है तो उसे आजीवन पेंशन मिलेगी जबकि कर्मचारी लगभग 40 वर्षो तक प्रदेश सरकार के कर्मचारी के रूप में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करता है। उसकी पेंशन समाप्त कर दी गयी है। आखिर ऐसा दुर्व्यवहार क्यों? शिक्षक नेता शिव कुमार यादव ने बताया कि हमारी मांगे जायज है और पहले पूर्ण रूप से इस पर प्रदेश सरकार ने अपनी सहमति दे रखी है लेकिन हमारे शिक्षक साथियों को आज तक उसका लाभ नहीं मिल पाया है। नरेन्द्र कुमार अध्यक्ष उ०प्र० मिनिस्ट्रियल क०क०संघ ने कहा कि हमारा प्रत्येक कर्मचारी इस मोटरसाईकिल रैली में पूर्ण भागेदारी करेगा तथा आगामी 28 अक्टूबर  को जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना पूर्ण सफल बनायेगा।यहां राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री कुलदीप शर्मा ने समस्त राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों एवं पेंशनरों से आह्वान किया 5 अक्टूबर को  मोटरसाईकिल रैली में प्रतिभाग करे। रैली जी०आई०सी० मैदान से दोपहर 3:00 बजे से प्रारम्भ होकर महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक झांसी की रानी होते हुए जिला कचहरी प्रांगण में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी  के माध्यम से दिया जायेगा।बैठक में इं० जियालाल शर्मा, ई० हुकुमचन्द शर्मा, एम०ए० अलवी,उमा चौधरी, संजीव बालियान, अवनीश राठी, राजीव शर्मा, आनन्द तिवारी, राहुल चौधरी, हेमन्त कुमार, राकेश कुमार, धीरज पाल, गौरव दीक्षित, सुमित कुमार, सुषमा देवी परविता शर्मा, जे०बी० जैन, ओ०पी० सिंह आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत