48 घंटों के भीतर भू-माफिया व उसके गुर्गों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शोषित क्रांति दल थाने का घेराव करेगा
मेरठ, दलित-पिछड़ों पर कातिलाना हमला करने वाले सामंतवादी भू-माफिया व उसके गुर्गों की 48 घंटों के भीतर गिरफ्तारी नहीं हुई तो शोषित क्रांति दल थाना परतापुर का घेराव करेगा, यह कहना है शोषित क्रांति दल के अध्यक्ष रविकांत का,
एसकेडी अध्यक्ष रविकांत ने घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि परसों दिनांक 6 अक्टूबर बुधवार रात समय करीब 9 बजे परतापुर क्षेत्र के गांव में इटायरा में भू-माफिया मंगीलाल शर्मा व उसके 40-50 गुर्गों ने उसके खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले धर्मवीर जाटव व धरमवीर जाटव के दो पुत्रों और मदन, उमेश प्रजापति, ग्राम प्रधान मामचंद पर सुनियोजित तरीके से पुलिस के संरक्षण में बलकटिं,चाकुओं से कातिलाना हमला कर घायल कर दिया, 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मुख्य हमलावर मांगीलाल व उसके गुर्गों को गिरफ्तार नहीं किया है, जिससे पीड़ितों व एसकेडी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है, यह हमला केवल दलित-पिछड़ों पर नहीं हैं बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर है! भूमाफिया ने कातिलाना हमला कर संदेश दिया है कि उसके खिलाफ जो भी आवाज उठाएगा सारेराह कुचल दिया जाएगा, इस हमले ने मुख्यमंत्री के उस दावे की पोल खोल दी जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी दावा करते हैं उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त हो चुका है और उनके घरों पर बुलडोजर चला दिए गए हैं तथा उनकी भविष्य में उनकी छाती पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा, शोषित क्रांति दल ने निर्णय लिया है कि यदि 48 घंटों के भीतर भू-माफिया व उसके गुर्गों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की गई तो मजबूत रणनीति बनाकर थाना परतापुर मेरठ का घेराव किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व मेरठ पुलिस प्रशासन की होगी!