30 वर्ष पूरे होने पर पूनम लखनपाल को किया सम्मानित
-रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की एनसीसी अधिकारी है मेजर पूनम
मेरठ। 22 यूपी गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. पूनम लखनपाल के एनसीसी में स्वर्णिम तीस वर्ष निर्विरोध पूरा करने पर कॉलेज की एनसीसी इकाइयों ने कैप्टन डॉ. अंज़ुला राजवंशी के निर्देशन में उनका सम्मान किया।
ये था कार्यक्रम करने का उद्देश्य
कार्यक्रम को करने का उद्देश्य एनसीसी अधिकारी पद की गरिमा, ज़िम्मेदारी, व्यस्तताओं, कार्यप्रणाली व समर्पण को दर्शाना था। इतने अच्छे कार्यकाल को निभाना बहुत कुछ मांग रखता है। जिसे पूरा करने में अपना
सर्वस्व देना होता है। कार्यक्रम को ऑनलाइन ज़ूम, यूट्यूब व फ़ेसबुक पर भी लाइव दिखाया गया।
विभिन्न विभागों में नियुक्त हैं कैडेट्स
अब तक मेजर पूनम कॉलेज पचास हज़ार कैडेट्स व बाहर के दस हज़ार कैडेट्स का मार्गदर्शन कर चुकी हैं। उनके लगभग साठ कैडेट्स जल सेना, थल सेना, वायु सेना, पुलिस, रेलवे पुलिस, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, मेरठ कोर्ट, एक्ससाइज़, एनसीसी एडम ऑफ़िसर, सीआईएसएफ, टीचिंग, कस्टम, गर्ल कैडेट इन्स्ट्रक्टर, पत्रकारिता, डिस्टिलरी, माउंटेरिंग और रिज़ॉर्ट प्लानर, पटवारी, योग विभाग, फ़िट्नेस ट्रेनर आदि में कार्यरत हैं।
मेजर का परिवार के साथ किया स्वागत
प्राचार्या डॉ. दीपशिखा शर्मा ने इस कार्यक्रम को कॉलेज एनसीसी अधिकारी की महत्ता दर्शाने वाला बताया। सबसे पहले पुष्प वर्षा, तिलक, स्पार्कल आदि के साथ मेजर पूनम का उनके परिवार के साथ स्वागत किया गया। मेजर पूनम को पौधा, स्केच, कोलाज, स्लैम बुक, संदेश बुक, पुष्प गुच्छए तथा उपहार देकर उनका अभिनंदन किया गया। कॉलेज के सचिव डॉ. मनमोहन नाथ ने भी मेजर पूनम को ऑनलाइन बधाई, आशीष व शुभकामना दीं। संचालन ख़ुशी वालिया ने किया।