25 को आएंगे जयंत, रालोद ने किया जनसंपर्क

 


मेरठ। सरधना विधानसभा स्थित मवीमीरा, समसपुर, चिंदौड़ी, जमालपुर, लावड़ आदि गांवों में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क किया। 25 अक्टूबर को होने वाली ग्राम दबथुवा में आशीर्वाद पद यात्रा के बारे में जानकारी दी। जिसके मुख्य अतिथि चौधरी जयंत सिंह होंगे। वहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पहुंचने का आहवान किया गया। 

इस मौके पर प्रमुख एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव ने सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम, गलत नीतियों और तानाशाही से किए जा रहे किसान, मजदूरों, दलितों पर अत्याचार का विरोध किया। सरकार की कड़ी निंदा की। इस मौके पर अजीज सैफी, ऋषिपाल समसपुर, इरशाद रिजवी लावड़, रोहित राणा जमालपुर, अक्षय बफावत, चन्दर स्वामी दौराला, मंजीत, अमित चिंदौड़ी, जुल्फकार लावड़, किरणवीर मवीमीरा, नसीम रिजवी, सनोज जमालपुर, अनारसिंह जमालपुर, राहुल समसपुर, धर्मेंद्र जमालपुर, रामबीर मवीमीरा, सुल्तान लावड़, हसरत लावड़, आजम लावड़ इत्यादि उपस्थित रहें।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति