25 अक्टूबर को ग्राम दबथुवा में होंगी रालोद की आशीर्वाद पथ यात्रा, आएंगे जयंत
मेरठ। सरधना विधानसभा में स्थित गांव मिलक, कुलंजन, मदारपुरा, चकबंदी, अटेरना, कुशावली, नवाब गढ़ी, नगला आर्डर, चिंदौड़ी आदी में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा की।
राहुल देव प्रमुख पूर्व जिला अध्यक्ष ने महंगाई का विरोध करते हुए सरकार पर सीधा निशाना साधा। लखीमपुर खीरी में की गई किसानों की दर्दनाक हत्या पर सरकार की निंदा की व आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन किया। गत 25 अक्टूबर में ग्राम दबथुवा में आशीर्वाद पथ यात्रा होने जा रही है, जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह रहेंगे। इस मौके पर राहुल देव प्रमुख पूर्व जिलाध्यक्ष, इरशाद रिजवी लावड़, रोहित राणा जमालपुर, स्वामी दौराला, जिया प्रधान कुलंजन, मंगू चकबंदी,रमेश प्रजापति कुशावली, सतपाल नेताजी मदारपुरा,सुभाष चौहान मदारपुरा, फिरोज नवाब गढ़ी, सफीक सरधना, साहिल मिलक, अक्षय बफावत, ओमबीर अटेरना, राकेश शर्मा महल, प्रेम सिंह कश्यप महल, दीपक चिरोडी आदि उपस्थित रहे।