खुशी: 19 छात्र-छात्राओं को मिली नोकरी
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सर छोटू राम अभियंत्रिकी व तकनीकी संस्थान में शुक्रवार को कोलाबेरा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बीटेक के सीएस, आईटी व ईसी ब्रांच के लगभग 100 छात्रों ने सहभागिता की कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू त्यागी, एचआर मैनेजर सुश्री सर्वदा ने छात्र-छात्राओं का कई चरणों में साक्षात्कार लिया, जिसमें कुल 19 छात्रों का अंतिम रूप से चयन करते हुए ऑफर लेटर प्रेषित किया गया। कंपनी की एचआर मैनेजर ने अवगत कराया कि छात्र छात्राओं का शुरुआती वेतन 20,000 से 25000 प्रतिमाह के बीच होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा, डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर हरे कृष्णा व संस्थान की निदेशिका प्रोफेसर जयमाला ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।