ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मौत के घाट उतारा
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
अहमद हुसैन
मेरठ में शनिवार को नगर में बिनोली रोड पर ईटों से भरे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही और तेजी से चलाते हुए बाइक सवारो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। हादसे का शिकार हुए युवक की उम्र लगभग 23 वर्ष है। जानकारी के अनुसार ईटों से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली बिनोली की ओर से आ रहा था जैसे ही वह सरधना में बिनोली रोड पर इलाहाबाद बैंक के सामने पहुंचा तो उसके आगे चल रही मोटरसाइकिल मैं ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बाइक सहित गिर गया । जिसके बाद बाइक सवार के ऊपर से ट्रैक्टर ट्रॉली गुजरात तो बाइक सवार के सर से ट्रॉली का पहिया उतर गया। पिछले पहिए के नीचे उसका सर बुरी तरीके से कुचल गया। बाइक सवार का हेलमेट भी चूर-चूर हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक को अपने कब्जे में कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक हादसे के शिकार हुए युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा था ।
अहमद हुसैन
True story