मोहन भागवत के बुलावे पर मुम्बई पहुंचे मौलाना कलीम



मुजफ्फरनगर में फुलत स्थित मदरसे जामिया इमाम वली उल्लाह इस्लामिया के नाज़िम ( डायरेक्टर) हजरत मौलाना कलीम सिद्दीक़ी ग्लोबल स्ट्रैटजिक पॉलिसी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'राष्ट्र प्रथम-राष्ट्र सर्वोपरि' विषय पर एक संगोष्ठी में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचे थे।

जहां उनकी मुलाक़ात संघ प्रमुख मोहन भागवत व केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान से हुई।

मौलाना कलीम सिद्दीकी ने कहा कि भारत हमारा देश मोहब्बत करने वालो का देश है हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया में मोहब्बत का पैग़ाम जाये और जो लोग भारत में नफ़रत और भेदभाव करते हैं उन्हें भी जवाब मिल जाये,भारत ने हमेशा दुनिया को मोहब्बत करनी सिखाई है इसी लिये ज़रूरी है कि इस मोहब्बत के पैग़ाम को दुनिया में फैलाया जाए।

इस अवसर पर फुलत से मौलाना कलीम सिद्दीक़ी के साथ उनके सचिव हाफ़िज़ इदरीस क़ुरैशी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति