पुत्रवधू की हत्या करने आए ससुर व तीन शूटर गिरफ्तार

 कंकरखेड़ा पुलिस ने अवैध तमंचे, कारतूस व चाकू किए बरामद

       


        

मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में ज्योति त्यागी पत्नी स्वर्गीय जितेंद्र त्यागी मौहल्ला रामनगर में अपने दो बच्चों के साथ निवास करती है। पति की मृत्यु के बाद ज्योति गुप्ता व उसके बच्चों के नाम विरासत में लगभग 80 बीघा जमीन आनी थी। ससुर ओम प्रकाश त्यागी से ज्योति त्यागी का विवाद इसी बात को लेकर चल रहा था। ससुर ओम प्रकाश त्यागी एवं परिजनों के विरुद्ध ज्योति त्यागी द्वारा उसको मारने के षड्यंत्र के संबंध में थाना कंकरखेड़ा पर एक अभियोग पंजीकृत कराया गया था .

                 

जानकारी के मुताबिक उक्त घटना के अनुक्रम में रविवार को थाना प्रभारी कंकरखेड़ा एवं एसओजी को सूचना प्राप्त हुई कि ज्योति त्यागी का ससुर ओम प्रकाश त्यागी भाड़े पर शूटर लेकर मोहल्ला रामनगर कंकरखेड़ा में ज्योति त्यागी को जान से मारने के उद्देश्य से आया था लेकिन, जब तक घटना को अंजाम दे पाते थाना प्रभारी कंकरखेड़ा एवं एसओजी टीम द्वारा सटीक सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी की गई तो खिर्वा रोड पर पोहल्ली तिराहे के पास एक आल्टो कार संख्या डीएल 8 सीपी 1294 में ओम प्रकाश त्यागी के साथ आए शूटरो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा बचाव करते हुए ज्योति त्यागी के ससुर ओम प्रकाश त्यागी पुत्र डालचंद त्यागी निवासी ग्राम मोरटा थाना मधुबन बापूधाम जनपद गाजियाबाद,  भाड़े के शूटर अजीत सिंह पुत्र मायचंद धानक निवासी खैरा गांव थाना छावला 43 नई दिल्ली, दीपक पुत्र पन्नालाल जोगी निवासी अमीपुर बांगर थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर व सोनू पुत्र पंकज जोगी निवासी उलधन की मड़ैया थाना खरखौदा जनपद मेरठ को 2 तमंचे 315 बोर व दो खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस व एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। 

कबूल किया जुर्म

अभियुक्तों द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया है। ज्योति त्यागी के ससुर ओम प्रकाश त्यागी द्वारा बताया गया कि वह जमीन अपनी बहू ज्योति को नहीं देना चाहता था तथा उसको मारकर वह जमीन उसके बच्चों को दे देता। इसी उद्देश्य से वह भाड़े पर शूटर लेकर आया था । वैधानिक कार्यवाही के उपरांत अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..