प्रसव के दौरान शिशु की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
अहमद हुसैन
मेरठ में प्रसव के दौरान शिशु की मौत हो जाने और महिला की तबीयत बिगड़ जाने को लेकर परिजनों ने सरधना सीएचसी में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार सलावा गांव निवासी दीपक शुक्रवार को अपनी श्रीमती पत्नी रेनू को डिलीवरी कराने के लिए सरधना सीएससी में लाया था । बताया गया कि चिकित्सकों की लापरवाही से रेनू की हालत बिगड़ गई। जिसके चलते प्रसव के दौरान शिशु की मौत हो गई । रेनू की बच्चेदानी फट गई उसे मेरठ के लिए रेफर करना पड़ा । जिसे लेकर रेनू के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।जिसके बाद सीएमओ अखिलेश मोहन, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी अशोक तालियान, डिप्टी सीएमओ डॉ सुधीर कुमार, एसडीएम अमित कुमार भारतीय व सीओ आरपी शाही की टीम ने सलावा के ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किया शांत। पीड़ित परिवार को पांच लाख की आर्थिक सरकारी सहायता की घोषणा पर परिजन शांत हुए। मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए मेडिकल काउंसलर नीतू सिंह को निलंबित कर दिया गया। अन्य कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए है।
-------
अहमद हुसैन
True story