पति के दोस्त ने किया महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

 



शब्बीर अहमद सैफी



बुलंदशहर: नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ उसी के पति के दोस्त द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला द्वारा शोर मचाने आए ग्रामीणों ने आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है तथा पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

            जानकारी के मुताबिक नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला गुरुवार की रात्रि अपने घर में सो रही थी तथा उसका पति घर पर मौजूद नहीं था। आरोप है कि पीड़ित महिला के पति का एक दोस्त जबरन उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा तथा डरा-धमकाकर जबरन दुष्कर्म भी किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। परिजनों तथा ग्रामीणों ने आरोपी युवक को दबोच लिया तथा युवक की जमकर धुनाई कर डाली। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत मेले लिया। शुक्रवार को पीड़ित महिला के पति ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है तथा पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..