व्यापार मंडल ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

 


भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब के नेतृत्व में भाजपा के मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने  शनिवार को घंटाघर स्थित कार्यालय पर महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 105 वी जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनका नमन कियाl इस अवसर पर काजी शादाब ने कहा कि परम आदरणीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एक महान चिंतक, प्रखर राष्ट्रवादी तथा एक कुशल संगठनकर्ता थेl उन्होंने हमेशा  भारतीय संस्कृति को जिंदा रखने का प्रयास कियाlइस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेत्री सबिया खान,मुख्तियार अली हाशमी,राजा,मोहम्मद शोएब,शहजाद सैफी,सैयद शारिक,मोहम्मद आशिकीन,मोहम्मद जीशान, अफजाल कुरैशी आदि मौजूद रहेl

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच