भाजपा लगा रही भाईचारे को पलीता
अहमद हुसैन, आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से चुनावी ताल ठोकने वाले जबरदस्त उम्मीदवार सपा नेता विनीत भराला ने आज क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की नब्ज टटोलने का कार्य किया तथा उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि चुनाव तैयार खड़े हैं तो आज प्रदेश सरकार को किसानों की याद आ गई और गन्ने का समर्थन मूल्य ₹25 कुंतल बढ़ाकर किसानों को बरगलाने का काम भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि साडे 4 वर्ष पूर्व
भाजपा को सत्ता में आते ही गन्ना मूल्य ₹400 करना चाहिए था। आज का किसान जागरूक है और आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगा।
सरधना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा ठोकने वाले विनीत भराला ने जन संपर्क करते हुए भाजपा सरकार की पोल खोलने का काम किया । उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा कहा कि भाजपा ने सिर्फ भाईचारे को पलीता लगाने का काम किया है । विकास के नाम पर लोगों को धोखा दिया है । सत्ता से पहले जो वायदे किए थे उन पर हर मोर्चे पर भाजपा नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ आएगी। बता दें कि सपा के वरिष्ठ नेता रहे सत्य प्रकाश भराला के पुत्र विनीत भराला ने सरधना विधानसभा क्षेत्र से 2022 में विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी सपा मुखिया के समक्ष रखी है। जिसके बाद क्षेत्र में सपा को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने अपना काम करना शुरू कर दिया है। और सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं।रविवार को विनीत भराला ने नगर के मोहल्ला राम तलैया में सभासद शाकिर अंसारी के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि केन्द्र तथा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का किसानों की आय दोगुनी करने का वादा झूठा साबित हुआ है। इस सरकार ने गुंडागर्दी करके लोकतंत्र का गला घोंटा है। प्रदेश में माफियाराज, गुंडाराज चरम पर है। आम जनता दहशत में है। व्यापारी, दुकानदार, किसान सब परेशान हैं।
विनीत भराला ने सपा शासनकाल की उपलब्धियां व विकास कार्यो को गिनाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक मजबूत करने का आह्वान किया। जनसंपर्क के दौरान विनीत भराला ने सभासद शाहरुख उर्फ बंटी क़ुरैशी पूर्व सभासद तराबुद्दीन अंसारी आदि से भी मुलाकात की। इस अवसर पर नूसी मलिक, ताहिर अंसारी, पूर्व सभासद शहजाद सितारा, हाफिज इमरान, चौधरी रणबीर सिंह, नसीम अंसारी, कपिल कुमार, नौशाद अंसारी, राजेन्द्र सिंह, शान इलाही, नवीन त्यागी, यासीन सरवटिया, अब्दुल अंसारी, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
----
अहमद हुसैन
True story