रजवाहे में बहता मिला शव, 2 थानों की फोर्स मौके पर
मुज़फ्फरनगर। तितावी व चरथावल बॉर्डर पर स्थित रजवाहे से अज्ञात शव मिला है। सूचना पर तितावी थानेदार कपिल देव व चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह मौके पर पहुंच गये। सीमा विवाद की स्थिति भी बनी मगर इलाका तितावी का पाया गया है।