व्यापारियो ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन
मवाना। लाकडाउन के चलते नगर व्यापारियों के समक्ष आ रही कई समस्याओं का समाधान करने के लिए व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने व्हाटसप के माध्यम से एक समस्या संबंधित एक पत्र पालिका चैयरमैन को भेजकर पाँच समस्याओं के निवारण के लिये सहयोग माँगा था।
बुधवार को चैयरमैन अय्यूब कालिया को संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष शैवाल दुबलिश एवं कोषाध्यक्ष राजबीर चैधरी व सदस्य आकाश रस्तौगी व विवेक रस्तौगी को साथ लेकर अपनी देखरेख में नगर के सभी मुख्य बाजारों में जैसे मेरठ रोड़, मुन्नालाल बाजार, खलील चैक, पुरानी सब्जी मण्डी, सर्राफा बाजार से लेकर नवीन सब्जी मण्डी तक पुरे बाजार को सैनेटाईज़ कराया व चैयरमैन द्वारा कुछ जगह स्वयं ट्रैक्टर चलाकर भी सैनेटाईजेशन किया। सफाई स्पैक्टर को कल से बाजार खुलने से पहले सफाई करवाने व कूड़ा उइवाने के लिये आदेशित किया और बाजार की स्ट्रीट लाईट ठीक करवाने के लिये इनचार्ज शौकत अली जी को आदेशित किया। सैनेटाईज़ करने के लिये सुभाष चैक पर दो कर्मचारियों की नियुक्ति की और अन्य स्थानों पर सैनेटाईज़ गेट लगवाने के लिये आश्वासन दिया गया व सुभाष चैक से ईदगाह व बडे महादेव तक की सभी स्ट्रीट लाईटें जैनरेटर से जोड़ने के लिये कहा। व्यापार मण्डल के लोगों ने सप्ताह में एक बार बाजार में सैनेटाईजेशन करवाने की माँग की। चेयरमैन अय्यूब कालिया व ईओ सुनील कुमार ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का जल्द आश्वासन दिया है।