विद्यार्थी विकास मंच रमजान के पाक महीने में कर रहा जरूरतमंदों की मदद

 


(अहमद हुसैन)


लोक डाउन के चलते गरीब लोगों पर आ रही आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि सरकार  के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं हर तरह से जरूरतमंद लोगों का ख्याल रख रही है। फिर भी उनके लिए यह सब कुछ ना काफी है। इसी कड़ी में आज रमजानुल मुबारक के  बरकत वाले  महीने के अवसर पर सरधना विद्यार्थी विकास मंच ने हाॅट स्पाट आजाद नगर के मुस्लिम गरीब व बेसहारा परिवार को रोजे हेतु  खाद्य सामग्री पहुँचाने के लिए थाना प्रभारी उपेन्र्द मलिक को खाद्य सामग्री किट सौंपी ।
संस्था अध्यक्ष फैय्याज अहमद ने बताया लाॅक डाउन के प्रारम्भ से ही संस्था गरीब परिवारों को यथा सम्भव सहायता प्रदान कर रही है  राहत सामाग्री में शाहवेज अंसारी महासचिव , शेखर त्यागी , रिहान मलिक , डा0 महेश सोम, सहंसर पाल , दीपक शर्मा , दिनेश सिरोही , डा0 ओमकार पुन्डीर , डा0 सुनील त्यागी , मनमोहन त्यागी, सत्तार अहमद सैफी , आदि समाज सेवियों का मुख्य योगदान रहा । राशन किट में आटा , चावल, चने का सत्तू , आलू , तेल, हरी सब्जी, व नमक आदि किट का वितरित की । नीरज कश्यप और सन्तलेश पाल, रिहान मलिक का मुख्य सहयोग रहा है । इस अवसर पर थाना प्रभारी उपेन्र्द मलिक ने कहां के आज लॉक डाउन के चलते मजदूरों के काम बंद है ऊपर से रमजान का महीना। संस्था के लोग ऐसे मौके पर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं यह अपने आप में बड़ी बात है। आज जरूरत है कि एक दूसरे के सब काम आए तथा अपने पड़ोसियों और जरूरतमंदों का ख्याल रखें।कहा जाता है की रमज़ान के इस महीने में दान देना बहुत उत्तम कार्य है अतः सभी लोगों से अपील है कि वह जरूरतमंदों के काम आए उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया और कहां आप सभी लोग बधाई के पात्र है ।
--------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..