विधुत विभाग के कार्यालय में पीपीई किट वितरित
मुजफ्फरनगर में अधिशासी अभियंता नगरीय विद्युत वितरण खंड तृतीय पंकज कुमार व समाजसेवी कमल मित्तल ने खंड कार्यालय से सम्बंधित समस्त कैश लिपिको जावेद अख्तर, अमित कुमार कश्यप ,दीपक कुमार, तरुण राजपूत, नीरज कुमार ,सुरेंद्र नेगी आदि को पीपीआई किट ,मास्क व सैनेटाईजर वितरित किये। पंकज कुमार ने उन कैश लिपिको से अनुरोध किया जिन्हें आज पीपीआई किट नहीं मिल पाई है वह खंड कार्यालय आकर अपनी पीपीआई किट व अन्य सामग्री प्राप्त कर लें।