ठीक होकर लौटे लोगों को देखकर बुगरासी में ख़ुशी का माहौल



बुलन्दशहर/बुगरासी (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना संक्रमण के चलते बुगरासी कस्बे से क़्वारेंटाइन किए गए 74 लोगों आज छुट्टी दे दी गयी। नगर पंचायत के चेयरमैन आरिफ सईद खान ने फूलों से उनका स्वागत किया। 
      स्याना के संस्कार फार्म हाउस में क़्वारेंटीन किए गए 74 लोगो को बुधवार (आज) छुट्टी दे दी गयी। कस्बे में पहुँचने पर क़्वारेंटीन सेंटर से पहुंचे लोगों को देखकर स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे। बीते दिनों कस्बे से लगातार कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रशासन ने रैंडम सैंपलिंग कराकर कस्बे से करीब 74 लोगों को स्याना क़्वारेंटाइन कर दिया था। रमजान माह में रोजेदारों ने रोजे रखकर दुआएं मांगी और दुआ भी अल्लाह तालाह ने कुबूल कर ली। इनमे से चार दिन पूर्व लिए गए रैंडम सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने पर प्रशासन ने इन्हें छुट्टी दे दी। क़स्बा पहुँचते ही लोगों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। कस्बे के चैयरमैन आरिफ सईद खान ने फूलों से इनका जोरदार स्वागत किया। 
     चेयरमैन आरिफ सईद खान ने बताया कि सभी 74 लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर 14 दिन के लिए होम क़्वारेंटाइन कर दिया गया है। सभी के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए है। उन्होंने बताया कि अब कस्बे में न कोई संक्रमित है और न ही संदिग्ध । सभी कस्बावासी लॉकडाउन का पालन करें।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार