थम नहीं रहा दुकानदारों का दुकान खोलना
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने ऐसे कई शोरूम व दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की है जो लोग चोरी छुपे दुकानों से अनावश्यक सामान की बिक्री कर रहे थे। पूरे जनपद की बात करें तो कुल 1062 मुक़दमे दर्ज किये गए है और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 3413 अभियुक्तों को नामित किया है।
जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में ऐसे 7703 वाहनों एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किए गए हैं। जनपद पुलिस द्वारा कुल 9,14,400 रूपये समन शुल्क वसूला है। जनपद पुलिस ने 454 वाहनों को सीज किया है। जिले के विभिन्न चौराहों/मार्गों आदि पर 110 बैरियर/नाके स्थापित किये है। आकस्मिक सेवाओं के लिए 7959 वाहनों को परमिट किए हैं। जनपद पुलिस द्वारा लगातार आम जनता को कोरोना संक्रमण की गंभीरता एवं परिणाम और सावधानियों से अवगत कराते हुए पुलिस दिन रात जागरूक कर रही है।
जनपद पुलिस की अपील है कि लोग अपने घरों पर ही रहें, बाहर न निकलें। बहुत ही जरूरी हो तो ही घरों से बाहर निकले। जनपदवासियों से अपेक्षा की जाती है कि जिम्मेदार इंसान होने का परिचय देते हुए नियमों का पालन करें एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।