तब्लीगी जमात के 34 लोगों को सरधना लाकर किया गया क्वारंटाइन
अहमद हुसैन
सरधना। भूड बराल से सुभारती अस्पताल में जाँच के लिए भेजे गए तब्लीगी जमात के 34 लोगों को क्वारंटाइन के लिए सरधना के जैन इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। जिन्हे कई एम्बुलेंस के जरिये सरधना भेजा गया है। मेरठ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भूड़ बराल से तब्लीगी जमात के 34 लोगों को कोरोना की जाँच के लिए सुभारती अस्पताल भेजा गया था। सैंपलिंग के बाद सभी 34 लोगों को क्वारंटाइन के लिए सरधना के आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। जिसमें महाराष्ट्र बिहार झारखंड व मनीपुर के बताए गए है।
------
अहमद हुसैन
True story