स्याना में पुलिस का फ्लैग मार्च 


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): स्याना में क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव व कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।
     वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे जनपद में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च कराया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर के मुख्य मार्गों , मोहल्लों व गलियों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च लिया गया। एसएसपी के निर्देशानुसार लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराना आवश्यक है जिसके लिए पुलिस द्वारा कठोर कदम भी उठाये जा रहे है।
      क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव ने लोगों से अपील भी की, कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। 
     सीओ मनीष कुमार यादव ने प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा, स्याना क़स्बा इंचार्ज शैलेन्द्र सिंह जादौन, उपनिरीक्षकों व सिपाहियों के साथ फ्लैग मार्च किया।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..