स्याना में लॉकडाउन का पालन हर हाल में : प्रभारी निरीक्षक

 


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): स्याना नगर में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की स्थिति का जायजा लेने पुलिस फल सब्जी मंडी में जा पहुँची।
      इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने स्याना की नवीन फल सब्जी मंडी में सब्जी आढ़तियों को फटकार लगाते हुए कहा कि एक स्थान पर दो तीन आदमी से ज्यादा न रहे और बिना मास्क लगाये न रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे। उन्होंने फल आढ़तियों के पास सैनिटाइजर रखने की स्थिति का भी जायजा लिया और की दुकानदारों से मौके पर ही सैनिटाइजर मंगा कर देखा। 
      प्रभारी निरीक्षक ने ट्रू स्टोरी को बताया कि उन्हें कस्बे से कुछ सूचनाएं मिल रही है कि कुछ दुकानदार लोग चोरी छुपे दुकान ख़ोलकर अनावश्यक सामान की बिक्री कर रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि नगर में लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जा रहा है तथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार