स्याना में कोरोना संदिग्धों को किया गया क़्वारेंटाइन

 


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): स्याना नगर में कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में  आए 23 लोगों को क़्वारेंटाइन किया गया। हापुड़ के एक गांव निवासी व्यक्ति के संपर्क में आने वाले करीब 23 लोगों को पुलिस व प्रशासन द्वारा क़्वारेंटाइन किया गया है। हापुड़ के गांव असौड़ा निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसके संपर्क में आने वाले लोगों की छानबीन की गयी और उसके संपर्क में आने वाले लोग स्याना निवासी निकले। जैसे ही पुलिस व प्रशासन को इसकी खबर हुई तो हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 23 लोगों को क़्वारेंटाइन के लिए भेज दिया। हापुड़ के गांव असौड़ा निवासी एक व्यक्ति स्याना से दूध व अन्य खाद्य सामग्री की सप्लाई हापुड़ में करता था जिसकी जांच में उसके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला।  जानकारी में पता चला कि वह युवक गत 28 अप्रैल को सामान लेने स्याना आया था जिसके बाद वह स्याना के मोहल्ला चौधरियान निवासी अपने रिश्तेदारों व परिचितों के यहाँ मिलने चला गया। हापुड़ प्रशासन द्वारा उसकी जाँच कराने पर वह कोरोना संक्रमित पाया गया। 
        एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि हापुड़ के गांव असौड़ा निवासी संक्रमित व्यक्ति मूल रूप से स्याना का ही निवासी है जो कि पिछले कुछ समय से हापुड़ के असौड़ा में रह रहा था। स्याना में वह जिन लोगों के संपर्क में आया था उन 23 लोगों को क़्वारेंटाइन कर लिया गया है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार