सिस्टम से नाराज पॉजिटिव ने दी परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी

 


अहमद हुसैन


रोहटा  एक और जहां मेरठ  मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दुर्दशा की वीडियो वायरल होने के बाद अफसर हरकत में आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर रोहटा के सब्जी विक्रेता के परिवार वालों ने भी पुलिस-प्रशासन की कलई खोली है। इसे लेकर रोहटा के सब्जी विक्रेता पुत्र शुभम पुत्र जसबीर ने फेसबुक पर ट्वीट करते हुए अफसरों को बताया कि हमें गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं,मेरे पिताजी कि मैं पॉजिटिव आने के बाद हम सभी लोगों को कैथवाडी के कारण इंटर कॉलेज में क्वॉरंटाइन किया गया है। शुभम ने ट्वीट करते हुए बताया कि हमारे साथ 1 वर्ष की बच्ची भी है जो सुबह से भूख से तड़प रही है, मेरी पत्नी कल रात से भूखी है। जिसके कारण बच्ची को दूध पिलाने में असमर्थ है मै सभी जगह खाने के लिए मर चुका हूं। परंतु सभी जगह से निराशा ही हाथ लगी है ।ग्राम विकास अधिकारी से भी इनकार कर दिया पीड़ित ने बताया कि हम तो भूखे रह सकते हैं ।लेकिन 1 वर्ष की बच्ची नन्ही सी बच्ची लड़की को कैसे देखा जा सकता है। हमारे लिए नहीं सही परंतु हमारी लड़की की खातिर तो कम से कम कुछ खाने की व्यवस्था कर दो। मेरा पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा। जिसकी जिम्मेदारी मेरठ के अफसरों की होगी। इस तरह से मरीजों की वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर अफसरों की पोल खुल गई है।
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति