शव दफ़नाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): नयी मंडी चौकी अंतर्गत गांव सराय छबीला में शव दफ़नाने को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। मौके पर अधिकारियों ने पहुँच कर मृतक पक्ष के लोगों को समझा-बुझा कर गांव के कब्रिस्तान में शव को सुपुर्दे खाक कराया। 
      सीओ सिटी राघवेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि कोतवाली देहात नयी मंडी चौकी अंतर्गत गांव सराय छबीला में 90 वर्षीय असगर का इंतकाल हो गया। बताया जाता है कि मृत्यु से पहले असगर ने अपनी जमींन पर बने स्कूल में उसके शव को दफ़नाने के लिए परिजनों से कहा था। तो परिजन उसके जनाज़े को लेकर स्कूल परिसर में पहुँच गये लेकिन पड़ोस के लोगों ने वहाँ शव दफ़नाने को लेकर उनका विरोध किया और वहाँ न दफ़नाने की बात कही। जिसके चलते दोनों पक्षों में विवाद हो गया । 
      सूचना पर एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव , एसडीएम सदानंद गुप्ता, सीओ सिटी राघवेन्द्र मिश्र अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शव को कब्रिस्तान में दफ़नाने के लिए राजी कर लिया। पुलिस की मौजूदगी में ही असगर अली के शव को सुपुर्दे खाक किया गया। 
       सूत्रों का कहना है कि असगर अली की बीमारी को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि असगर अली की मौत हो सकता है कोरोना के चलते हुई हो। 
      सीओ सिटी राघवेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि गांव में स्थिति शांति पूर्ण है और वहाँ पर अब कोई तनाव नही है। हालातों को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार