शराब पीते धरा गया यू पी पुलिस का ASI व उसका दोस्त

प्रदीप शर्मा क्राइम रिपोर्टर की रिपोर्ट


सहारनपुर।लॉक डाउन के चलते पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात ASI व उसके एक अन्य साथी को पुलिस ने अवैध शराब बेचने व पिलाने के संबंध में किया गिरफ्तार ।
कई दिनों से शिकायत मिलने के चलते एसएसपी दिनेश कुमार के निर्देशन में स्पेशल टीम बना छापा मारकर वायरलेस डिपार्टमेंट के हेड ऑपरेटर व उसके एक अन्य प्राइवेट साथी को थाना सदर बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार।
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि कई दिनों से मिल रही शिकायतों के आधार पर सीओ सिटी प्रथम के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा एक मकान पर छापा मार एएसआई समेत एक अन्य व्यक्ति को पंजाब मेल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जो यह दोनों बेच भी रहे थे और पिला भी रहे थे, मौके पर मिली शराब के आधार पर फरद बनाई गयी है, एफआईआर लिख ली गयीं है और दोनों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है !


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति