सीओ ने किया कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था दुरुस्त


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव व इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने गढ़ बस स्टैंड स्थित स्व० महेंद्र सिंह टिकैत किचन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर साफ़ सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लिया और खाने की गुणवत्ता की जाँच की। गढ़ स्टैंड स्थित भाकियू के मांगेराम त्यागी द्वारा स्व० महेंद्र सिंह टिकैत कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है। 
     क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव व इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने प्रातः 10 बजे पहुँच कर बन रहे खाने की गुणवत्ता को जांचा और खाना बनाने वालों की साफ़ सफाई को भी देखा। जहाँ उन्होंने पाया कि खाना बनाने वाले पूर्णतः साफ़ सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाना बना रहे हैं और अच्छी गुणवत्ता का खाना तैयार किया जा रहा है।  
     भाकियू के नेता मांगेराम त्यागी ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार कम्युनिटी किचन में पूरी साफ़ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है और अच्छी गुणवत्ता का खाना तैयार कर जरूरतमंदों व क़्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को परोसा जा रहा है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार