सरधनावासियों के लिए राहत भारी खबर 31 की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
अहमद हुसैन
सरधना . मेरठ फल सब्जी मंढी से जुड़े कारोबारियों में से कोरोना वायरस से एक की मौत के बाद हड़कंप मच गया था । जिसके बाद सरधना मंडी से जुड़े कारोबारी भी स्वास्थ विभाग के टारगेट में आ गए थे । जिसके चलते सरधना के 15 लोगों की जांच कराई गई थी जिनमें से 14 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी एक फल विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा सरधना को सील कर दिया गया था । सरधना स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने इलाके की गर्भवती महिलाओं सहित कुल 31 लोगों की सेंपलिंग कर जांच के लिए भेजी गई थी रविवार को सभी 31 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है । यह सरधना क्षेत्र वासियों के लिए अच्छी खबर है ।
-------
अहमद हुसैन
True story